स्वर्गीय रामनरेश सोनी का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके आवास, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग, शव से लिपटकर बिलखती उनकी पत्नी, मुक्तिधाम में उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते विधायक रामदास सोरेन, एसडीएम सत्यवीर रजक, अपने पिता को मुखाग्नि देते 4 वर्षीय पुत्र ईशान सोनी।
मुसाबनी : मंगलवार को डुमरिया सह मुसाबनी सीओ रामनरेश सोनी (42वर्ष) का अंतिम संस्कार मौभंडार स्थित स्वर्ण रेखा नदी तट पर बने मुक्ति धाम में कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में उनके शव को मुखाग्नि उनके पुत्र ईशान सोनी (4वर्ष) ने दिया। इसके बाद अन्य श्राद्धकर्म तक सभी कर्म कांड उनके बड़े भाई राम रतन सोनी के माध्यम से पंडित शशिकांत उपाध्याय द्वारा सम्पन्न कराया गया। उनके अंतिम संस्कार में जिला के सभी प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी सहित पूरा अनुमंडल का पुलिस विभाग के पदाधिकारी सहित राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए। सुबह 11:30 बजे उनका पार्थिव शरीर मुसाबनी नंबर एक स्थित आइसीसी फ्लैट उनके आवास पहुंचा। आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लगभग 6 सौ लोग जुटे। इस दौरान प्रखंड की समस्त आंगनबाड़ी सेविका, विभिन्न प्रखंडों के अधिकारी - कर्मचारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, यूसीआईएल कम्पनी सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद वाहनों के काफिलों के साथ उनकी शव यात्रा 12:30 बजे मुक्तिधाम के लिए निकाली गयी। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार से पूर्व घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन एसडीएम सत्यवीर रजक सहित कई गणमान्य ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया 2:14 पर उनके पुत्र ईशान सोनी ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया।
पत्नी श्रद्धा और बेटी ईशिका का रो रो कर बुर�