सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : गम्हरिया प्रखंड के कोलाबीरा मैदान में दो दिवसीय तीन लक्खा फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम की बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में बताया गया कि एसोसिएशन द्वारा आगामी 4 फरवरी एवं 5 फरवरी को दो दिवसीय तीन लक्खा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसको लेकर विचार-विमर्श हुई। यह भी बताया गया कि प्रथम पुरस्कार के रुप में ₹301000 के साथ ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी के साथ 201000 देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सेमीफाइनल के विजेता टीम को तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 101000 पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। तीन लक्खा मेगा फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीम शामिल किया जाएगा। बैठक में और भी कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुई।
बैठक में मुख्य संयोजक मोहम्मद अख्तर हुसैन, संयोजक रविंद्र मंडल, मोहम्मद करीम, सुसेन मार्डी, कार्तिक नायक, अमजद हुसैन, श्याम नंदन किस्कू, इरशाद मोहम्मद इम्तियाज, सुभाष महतो, आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
Tags
Saraikela