पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के 132 वां जयंती मनाया गया,अंगबस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : शुक्रवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के 132 वे जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अभिभावक जदिश चंद्र रजक एवं मंगल करवा और विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने सामूहिक बाबा सहेव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी ने कहा कि आज पूरे भारत वर्ष में सभी व्यक्ति को समान रूप से अधिकार देने के लिए कानून बनाया। इसलिए भीमराव अम्बेडकर को संविधान का पिता भी कहा जाता है। 


कार्यक्रम में उपस्थित जगदीश चंद्र रजक ने कहा कि भारत वर्ष जब संविधान नहीं बना था तब बहुत जाति भेद हुआ करता था। उच्च जाति के लोग नीच जाति के लोगो को घृणा की दृष्टि से देखते थे। पर जब से बाबा साहेब भीमरव अम्बेडकर ने संविधान बनाया ,तो हम जैसे नीच जाति के लोग सिर उटा कर जीते हैं। हम उनके आज दिल से धन्यवाद देते हैं।


अंतिम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित रहे विद्यालय के आचार्य ललित कुमार बेहरा, राजकिशोर महतो, मनोज कुमार गोप, सुखदेव पाल, तुलसी , नितेश , सुबोध कुमार गुप्ता , मंजू सिंह, मोनी नाग, चंद्रावती कुमारी, तनुजा पड़ेया, आदि।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post