उपायुक्त ने कि बैठक कहा एनएच पर धूल उड़ने के मामलों पर एनएच के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित जल छिड़काव को सुनिश्चित करें


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त  अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला अंतर्गत निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। 


उक्त समीक्षा बैठक में ग्रामीण एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी, जिले में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय तथा विभिन्न विभागों द्वारा भवन या योजनाओं के संचालन उद्देश्य से मांगी गई भूमि की उपलब्धता का जायजा लिया गया। 

बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि समीक्षा के दौरान एनएच डिविजन अंतर्गत चाईबासा बायपास निर्माण से संबंधित भू-अर्जन तथा एनएच 75 ई के संचालित कार्यों में तीव्रता लाने लाने का निर्देश दिया गया है। 
VIDEO 👇

उन्होंने बताया कि बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर धूल उड़ने के मामलों पर एनएच के कार्यपालक अभियंता से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित जल छिड़काव को सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

 उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा आरसीडी अथवा एनएच अंतर्गत बनने वाले सड़क के लिए आवश्यक भू अर्जन उपरांत भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों हेतु वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने सहित सुरक्षा दृष्टिकोण से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर भी संलग्न पदाधिकारियों और कार्यकारी एजेंसियों को संसूचित किया गया है। 

बाइट : उपायुक्त, चाईबासा

उक्त बैठक में सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, भू अर्जन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अंतर्गत एनएच तथा आरसीडी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता एवं सड़क निर्माण में प्रयुक्त कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post