चाईबासा : स्थानीय संजीव नेत्रालय में मारवाड़ी महिला समिति द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया गया जिसमें 15 लोगों का जांच के बाद ऑपरेशन किया गया और कुछ लोगों का आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन हुआ हमारी समिति के द्वारा समय-समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें। इस शिविर के आयोजक कर्ता श्री बनवारी लाल जी नेवटिया इन्हीं के द्वारा यह निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है।
इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कविता शर्मा सोनी ममता, किरण सविता गोमती नेवटिया मंजू प्रभा संगीता रुंगटा आदि बहनों का सहयोग रहा साथ ही रोटेरियन सुशील मूंधड़ा,रोटेरियन महेश रोटेरियन सुनीत रोटेरियन हिना रोटेरियंस सुशील चोमाल एवं अन्य रोटेरियंस बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला।
समय-समय पर इस तरह के शिविर के आयोजन से बहुत से लोग इसका लाभ उठा सकते हैं हमारी समिति का यह प्रयास रहेगा की हम इस क्षेत्र में और ज्यादा से ज्यादा काम कर सके। और समाज सेवा में अपना योगदान दे सकें।