सरायकेला खरसावां डीसी एवं एसपी के संयुक्त अध्यक्षता में नारको कोऑर्डिनेशन की बैठक संपन्न


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में नारको कोऑर्डिनेशन सेंटर( एनसीओआरडी ) की बैठक संपन्न।


बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिले में अफीम गांजा की अवैध खेती को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगों को अवगत कराना जरूरी है। बैठक में कई दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए।
 इससे पहले बैठक में अवैध द्रव्य पदार्थ के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा हुई। 

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दराईबुरु, अपर आयुक्त सुबोध कुमार,पुलिस उपाधीक्षक (हेड क्वार्टर) चंदन कुमार वत्स,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता प्रियंका सिंह, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post