सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सरायकेला खरसावां रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चार टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच में कुचाई को हराकर खरसावां प्रखंड की टीम विजेता बना। कुचाई प्रखंड की टीम उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भी चार टीम ने भाग लिया।
उक्त एसोसिएशन के जिला महासचिव गणेश सी कालिंदी ने स्पष्ट किया कि बालिका वर्ग में खरसांवा सरायकेला को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इसमें भी कुचाई प्रखंड की टीम उपविजेता रही।
उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का चयन किया जा रहा है।