विधायक दीपक बिरुवा ने किया पुलिया निर्माण का शिलान्यास

 अब बारिश में भी बहाल रहेगी नुरदा ग्रामीणों की आवागमन सुविधा

चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नुरदा पंचायत के ग्राम नुरदा के ग्रामीणों को अब बारिश के दिनों में होने वाली आवागमन की परेशानी दूर होगी। ग्राम नुरदा में सुसुन अखाड़ा से भागु विधायक तक पुलिया निर्माण ( 1x1mx1m) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से 98,81,100 की लागत से होगा। इस योजना का शिलान्यास बुधवार को माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने किया। 

इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने संवेदक को बारिश मौसम से पूर्व पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। 


ग्रामीणों ने कहा कि बारिश की स्थिति में यह सड़क अवरुद्ध हो जाता था एक गांव से दूसरे गांव आना जाना बंद हो जाता था। पुलिया निर्माण से आवागमन सुविधा सभी के लिए बहाल रहेगी, इसके लिए बधाई के पात्र हैं विधायक दीपक बिरुवा। इस बाबत माननीय विधायक दीपक बिरुवा को ग्रामीण पुलिया निर्माण की मांग कर ग्रामीणों की समस्या की जानकारी दी थी। जिस पर विधायक जी द्वारा त्वरित कार्रवाई कराते हुए पुलिया निर्माण योजना स्वीकृत कराया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बलवंत गोप, समेत किशोर सिंकू, विमल सिंकू, मुंडा अजय सिंकू, लंका सिंकू, बामाचरण सिंकू, सलोनी कुई, मंगल सिंकू, विक्रम सिंकू, रामलाल सिंकू, दीवानी सिंकू, मुरलीधर कोड़ा, गोंडा सिंकू, अर्जन सिंकू आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post