सावधान पेट्रोल पंप में पानी मिलावट दी जा रही पेट्रोल


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : तांतनगर के कोकचो स्थित निषाद पेट्रोल पंप पर तेल भरवाकर निकले बाइक व स्कूटी सवार लोग अचानक परेशानी में आ गए. दर्जनों लोगों की बाइक और स्कूटी जगह-जगह बंद हो गई. इस दौरान कई लोगों को भारी परेशानी हुई. लोग अपनी वाहनों को धकेलते हुए गैरेज तक पहुंचाते दिखे. बाद में पता चला कि पेट्रोल में पानी होने के चलते गाड़ियों में दिक्कत आ रही है.

मिस्त्री ने बताया कि टंकी में पेट्रोल के साथ पानी है।
 
चूंकि गाड़ियों ने जब धोखा दिया तो वे लोग मिस्त्री के पास पहुंचे. मिस्त्री ने देखने के बाद बताया कि टंकी में पेट्रोल के साथ पानी है. इस पर आक्रोशित लोग पेट्रोल पंप पहुंचने लगे. लोगों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा करते हुए पैसे वापस मांगने लगे वहीं कई लोगों अपनी वाहनों को बनवाने की जिद पर आड़े रहे. अंतत: पंप संचालक को पैसा लौटाना पड़ा. वहीं कई लोगों की वाहने बनवा दी. लोगों की समस्या को देख पेट्रोल पंप संचालक ने पंप को बंद करा दिया. वहीं कंपनी के डिपो में इसकी सूचना दी. सूचना पाकर कंपनी के लोग वहां पहुंचे और टंकी से पानी निकलना शुरू कर दिया. इस बारे में पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि पेट्रोल में पानी मिलाया जाना संभव नहीं है. मंगलवार शाम को हुई भारी बारिश की वजह से स्टोरेज टंकी के अंदर पानी चला गया होगा. डिपो को सूचना देकर तेल को निकलवाया जा रहा है. चूंकि पेट्रोल पंपों में तेल का स्टोरेज टैंक जमीन के अंदर बनाया जाता है. तेज बारिश की वजह से टैंक में पानी पहुंचने की बहुत संभावना रहती है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post