चाईबासा : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पश्चिमी सिंहभूम ने सिमडेगा को 6 विकेट से पराजित कर सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया।
टाजीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की पूरी टीम 48.5 ओवर में 169 रन बनाकर आल आउट हो गई।
जबाब में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 40 ओवरों में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पश्चिमी सिंहभूम की कप्तान प्रियंका सवैयाँ को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन (64 रन एवं 3 विकेट) के लिए वुमेन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।