मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो पंचायत के सोसोपी और आईपी के बीच Rcc पुलिया के टूट जाने से ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
Chaibasa ःमंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो पंचायत के अंतर्गत सोसोपी और आईपी के बीच Rcc पुलिया के टूट जाने से ग्रामीणों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि पुलिया का टूटना पुलिया निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करता है कि विभाग के इंजिनियरों के द्वारा, जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से काम करने के बजाय घटिया निर्माण में ज्यादा ध्यान दिया।इस पुलिया के टूटने से सोसोपी, आईपी, बारुमरचा, लोवागोडा, टेंगरा, ब्लांडीया, कुंदरुगुटू के ग्रामीण आवागमन के लिए प्रभावित है।मुख्य सड़क में पुलिया के टूटे रहने से कभी भी दुर्घटना घट सकता है।जिला के उपायुक्त महोदय को मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिया का निर्माण करना चाहिए।ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि विभाग के भरोसे न बैठकर श्रमदान कर आने जाने के सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण करेंगे।