सरायकेला : राजकीय चैत्र पर्व "छऊ महोत्सव" का धार्मिक अनुष्ठान यात्रा घट में रहा भक्ति उल्लास का माहौल


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व "छऊ महोत्सव" का धार्मिक अनुष्ठानों का संपादन करते हुए भक्तों श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक "यात्रा घट" का रश्म को पूरा किया। भक्ति उल्लास का माहौल रहा।


इससे पहले भक्तों ने शुभ घट का रश्म को पूरा किया। देर रात लोग खरकाई नदी के माजणाघाट पहुंचे। शिव शक्ति को समर्पित "यात्रा घट" धार्मिक अनुष्ठान में पूजा अर्चना की। विभिन्न जाति के भक्तों ने नदी में स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता निभाई। 


यहां से भक्ताओं ने "यात्रा घट" लिए बाजार स्थित शिव मंदिर की ओर निकले।
इस दौरान चौक चौराहे पर हर हर महादेव का नारा गूंज रहा था। लोगों ने उपासना पूर्वक पूजा अर्चना की एवं शिव शक्ति को समर्पित "यात्रा घट" के प्रति आस्था जताया। 


बताया जाता है कि यात्रा घट के बाद रंगमंच में छऊ नृत्य की कार्यक्रम होती है। परंपरा का निर्वाह करते हुए जिला प्रशासन एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सक्रिय है। लोगों में भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post