सीकेपी में मनाया गया बाबा साहेब की जयंती

 चक्रधरपुर : आदिवासी हो समाज महासभा एवं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र के महुलबेराई चौक में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया । जयंती कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि,कलिंदी समाज,विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । महापुरुष बाबा साहब के द्वारा पूरे देश में किए गए अतुलतीय योगदान, संवैधानिक अधिकार एवं आरक्षण इत्यादि के क्षेत्र में लोगों ने विचारों को साझा किया और बाबा साहब और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सामाजिक स्तर पर नमन किया। 

           जयंती के अवसर पर महुलबेराई चौक में हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु पोस्टकार्ड लेखन अभियान कैंप लगाया गया और हो भाषा की मान्यता को लेकर आम जनों ने समाजहित में लेखन कार्य में भाग लिया। 

         इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय शिक्षा सचिव श्री जवाहर लाल बंकिरा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा,प्रखंड सचिव मंगल बोदरा, समाजसेवी विजय कुमार मेलगांडी, ( नीचे भी पढ़े )

डॉ विजय सिंह गागराई,सुरबुड़ा मुखिया जंगलसिंह गागराई,कुमारडुँगी उपप्रमुख बुधराम हेम्ब्रम,दीपांजलि पिंगुवा,मिलशन बंकिरा,डोबरो तुबिड,शुभम सुंडी,रोयदास तोपनो,बबलु सूंडी,राहुल लुगुन,बबलु बोदरा आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post