जिला मुख्यालय सरायकेला में आयोजित ओड़िया नाटक प्रतियोगिता देखने के लिए उमड़ रही दर्शकों की भीड़


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित स्टेडियम में गणपति नाट्य अनुष्ठान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।


बीती रात दर्शकों ने आखि लुहो कू मुँ कोरिछी साथी नामक ओड़िया नाटक का भरपूर आनंद उठाया। उत्कलमणि आदर्श पाठागार द्वारा इस नाटक का मंचन किया गया। उत्कलमणि आदर्श पाठागार के अध्यक्ष भवानी शंकर कवि, उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

श्री घासीराम सतपथी के निर्देशन में यह नाटक मंचन हुआ। नाटक निर्भीक पत्रकार की जीवन में घटित घटनाओं पर आधारित था।


संस्था के रंग कर्मियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति की एवं दर्शकों की समा बांधे रखा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में मनबोध मिश्र, अवनिकांत होता शामिल थे।


उक्त गणपति नाट्य अनुष्ठान के अध्यक्ष वरुण साहू के साथ सदस्यगण मेजबानी करने में सक्रिय दिखे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post