सरायकेला : जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित।

बैठक के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कक्षा 1 से 5 वर्ग के लिए 865 तथा कक्षा 6 से 8 वर्ग के लिए 1374 शिक्षक पद का सृजन हेतु सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव पर बिन्दुवार चर्चा हुई। साथ ही विभिन्न विद्यालय के संबंधित त्रुटियों को दूर करने के बिन्दु पर भी चर्चा हुई।


 बैठक के बाद उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने तथा जिला के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में कक्षा एक से आठवीं वर्ग के लिए कुल 2239 नए पद सृजन के लिए समिति सदस्यों के सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है। 


बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, सभी विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि एवं शिक्षक संघ के सदस्यगण की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post