सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित स्टेडियम में गणपति नाट्य अनुष्ठान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता देखने के लिए बीती रात दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी।
बीती रात दर्शकों ने आशार समाधि नाटक का आनंद उठाया। गणपति नाट्य अनुष्ठान के रंग कर्मियों ने नाटक का मंचन किया।
इससे पहले 20 अप्रैल को नाटक प्रतियोगिता शुरू हुई। कमलपुर की टीम ने अकुहा कहाणी सूणीबो किए नाटक का मंचन किया।
जबकि 21 अप्रैल को उत्कलमणि आदर्श पाठागार की टीम ने आँखी लुहो कू मुँ कोरिछी साथी नाटक का मंचन किया। इसके बाद 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल मौसम में गड़बड़ी,वर्षा के कारण नाटक प्रतियोगिता बाधित रहा। खुशनुमा मौसम होते ही बीती रात *आशार समाधि* नाटक का मंचन हुआ। गणपति नाट्य अनुष्ठान के रंग कर्मियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
निर्णायक मंडली में मनबोध मिश्र, अवनीकांत होता शामिल थे। दर्शक नाटक का आनंद लेने में मशगूल दिखे।