कोल्हान प्रमंडलीय जनसंपर्क की समीक्षात्मक बैठक चाईबासा में आयोजित


प्रचार प्रसार के क्षेत्र में नए परिवर्तनात्‍मक कार्य करने की दिशा में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें : उप जनसंपर्क निदेशक

सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : कोलहान प्रमंडलीय जनसंपर्क की समीक्षात्मक बैठक चाईबासा में उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) श्री संजीव कुजूर कि अध्यक्षता में आयोजित।

बैठक में उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र) श्री कुजूर ने तीनों जिलों पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां के द्वारा किये जा रहे कार्यों का क्रमवार समीक्षा की।


 उन्होनें वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में किये जाने वाली कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की। उपनिदेशक श्री कुजूर के द्वारा सभी जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार के क्षेत्र में नए परिवर्तनात्‍मक कार्य करने की दिशा में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। साथ ही साथ जनसंपर्क द्वारा किए जा रहे कार्यों का समय- समय में कार्यशाला आयोजित करते हुए प्रचार-प्रसार के नए स्रोतों को विकसित करने के लिए दिशा-निर्देश दिये। बैठक में तीनों जिलों के सूचना भवन की भौतिक स्थिति, मरम्मती, सुसज्जिकरण की भी समीक्षा किया गया। सरकारी प्रेस रिलीज में आंकड़ों का संलग्न सुनियोजित तरीके से करने और जारी किए जा रहे फोटो/ वीडियो की गुणवत्ता पर भी विशेष रूप से ध्यान देने के लिए उन्होंने दिशा-निर्देश दिये।


बैठक में मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सभी सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सहित तीनों जिलों के अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post