सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के साथ यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को सहयोग करने के लिए गुड समट्रियन के रूप में श्री सुमित चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने जिले में हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया।
इससे पहले बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व माह अप्रैल में कुल 22 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 15 लोगों की मौत, 18 लोग घायल हुए है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्ण कुमार, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, ट्रेफिक इंस्पेक्टर, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।