मैट्रिक, इंटरमीडिएट के सरायकेला-खरसावां जिला टॉपर्स को डीसी ने किया सम्मानित


 सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :  समाहरणालय में  आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जिले के मैट्रिक , इंटरमीडिएट के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर्स को सम्मानित किया। 

मैट्रिक टॉपर के सम्मान पानेवालों में सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला के रश्मिता पति, वर्षा सिंह शामिल थे। इसमें रश्मिता ने सरायकेला खरसावां जिला टॉपर तथा वर्षा सिंह ने तृतीय जिला टॉपर के रूप में सम्मान ग्रहण किया। जबकि प्रस्तावित हाई स्कूल सिदाहीह के धर्मवीर प्रधान  ने जिला के द्वितीय टॉपर के रूप में सम्मान ग्रहण किया।


इंटरमीडिएट साइंस में एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल,  सरायकेला के रोशन महतो ने जिले के प्रथम टॉपर के रूप में सम्मान ग्रहण किया। जबकि सिंहभूम कॉलेज चांडिल के सुजीत कु. महतो, प्रकाश महतो  क्रमशः जिला के द्वितीय एवं तृतीय टॉपर रहे। इन्होंने सम्मान ग्रहण किया है।


इंटरमीडिएट आर्ट्स में एस ई  रेलवे इंटर कॉलेज सिनी के तुषार अग्रवाल जिला टॉपर के रूप में सम्मान ग्रहण किया। जबकि इंटर कॉलेज तिरूल्डीह के सुहेब अंसारी जिले के द्वितीय टॉपर एवं एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया के रोहित टुडू जिले के तृतीय टॉपर के रूप में सम्मानित हुए।


इंटरमीडिएट कॉमर्स में श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर के अंकिता सिंह एवं चित्र चटर्जी क्रमशः जिला के प्रथम एवं द्वितीय टॉपर के रूप में सम्मानित हुए। जबकि छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल के सुफल टुडू जिले के तृतीय टॉपर के रूप में सम्मानित हुए।इन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी के अलावे छात्र छात्राएं एवं अभिवावक उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post