सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत बुंडू गांव के गुमानडीह टोला में आयोजित प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस में पहुँचे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई और सुनी लाभुकों की समस्या, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
कार्यक्रम में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु 30 जून 2023 की तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए विशेष अभियान के रूप में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का आयोजन प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है। मौके में वैसे लाभुक जिनके प्रधानमंत्री आवास लंबित हैं वे उपस्थित थे। कार्यक्रम में लाभुकों ने आवास के लंबित रहने के कारणों को बयां किया। लाभुकों की समस्याओं से अवगत होने के बाद उप विकास आयुक्त श्री गागराई ने उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और लाभुकों को लंबित आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
मौके में इनके कर कमलों से गुमानडीह टोला की श्रीमती मोगली सरदार के आवास निर्माण कार्य का भी शुभारंभ हुई।
कार्यक्रम में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा ईटाकुदर पंचायत के मुखिया सहित संबंधित पदाधिकारी व ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे।