इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर मे 60% प्रतिशत से उत्तीर्ण पान तांती समाज के छात्र-छात्राओं को 18 जुलाई को किया जाऐगा सम्मानित।
चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष राहुल दास एवं नगर अध्यक्ष विकास कुमार केसरी की अध्यक्षता में की गई ,जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम ओडिशा बालासोर मे रेल दुर्घटना मे मृत व्यक्ति की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दी गई! इसके उपरांत बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर मे 60% प्रतिशत से उत्तीर्ण पान तांती समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का विचार विमर्श किया गया! उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को 18जुन2023 दिन रविवार को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल भवन ,टुंगरी में कार्यक्रम रखा गया है ।
बैठक में जिला अध्यक्ष राहुल दास , नगर अध्यक्ष विकास कुमार केसरी , कार्यकरणी अध्यक्ष मोहन केसरी , मुन्ना दास ,दुर्योधन पान ,भुवनेश्वर दास, रंजीत कुमार दास ,विश्वनाथ दास ,जय प्रकाश दास ,शंकर पान, देवेंद्र पान ,देव कुमार दास, सुनील मालूवा ,कृपासिंधु पान ,अनिल बेकुडा के साथ समाज के कई लोग उपस्थित थे।