जब तक समाज में किसी भी तरह का अभाव है तब तक सेवा करते रहने की भावना आना ही रोटेरियन की सच्ची पहचान है।


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  जब तक समाज में किसी भी तरह का अभाव है तब तक सेवा करते रहने की भावना आना ही रोटेरियन की सच्ची पहचान है। रोटरी क्लब समाज के जरूरत के अनुसार हमेशा आगे बढ़कर अपना सेवा कार्य जारी रखेगा। यह बातें रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व निर्देशन श्री कमल सांघवी ने कही, वे रोटरी क्लब चाईबासा के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। 


उन्होंने रोटरी क्लब चाईबासा के कार्यों की प्रशंशा करते हुए बताया की यह रोटरी क्लब चाईबासा के सदस्य श्री नन्दलाल रूंगटा द्वारा प्रायोजित करने के कारण ही संभव हो सका है की आज प्रतिवर्ष 15 से 20 मरीजों को लगभग निशुल्क पेसमेकर की सुविधा दी जा रही है और पिछले 17 वर्षों से यह जारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी सेवा के क्षेत्र में ऐसे कार्य जारी रहेंगे। रोटरी क्लब चाईबासा का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय सनशाइन रेस्टोरेंट के में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह प्रतिष्ठापन अधिकारी के रूप में पूर्व रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के निदेशक कमल सांघवी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि का परिचय विवरणी वीना मूंधड़ा के द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आशा व्यक्त की कि आने वाले सत्र में नई टीम और अधिक ऊर्जा के साथ उन कार्यों को आगे बढ़ाएगी। कार्यक्रम में पिछले सत्र की विस्तृत विवरण निवर्तमान सचिव सौरव प्रसाद ने प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने सत्र में किए गए विभिन्न क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। 

निवर्तमान अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा ने अपने सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया। 

इसके साथ ही नई टीम का प्रतिष्ठापन मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिना ठक्कर एवं सचिव हर्ष राज मिश्रा नियुक्त किए गए। हिना ठक्कर का परिचय कराते हुए अंजू राठौर उनके बारे बताया। अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए हीना ठक्कर ने बताया की उपाध्यक्ष रमेश चंद्र दत्तानी, सह सचिव दुर्गेश खत्री, कार्यकारी सचिव प्रवीण पटेल, कोषाध्यक्ष कुणाल साव, सर्जेंट एट आर्म्स अमित पोद्दार, क्लब प्रशिक्षण सहयोगी संयुक्त रूप से अनिल शर्मा एवं वीना मूंधड़ा को बनाया गया। 

इनके अलावा क्लब मार्गदर्शक निरंजन साव, पत्रिका संपादक प्रशांत गुप्ता, तकनीकी अधिकारी सौरभ प्रसाद, ग्रांट अधिकारी अशोक पॉल, पोलियो अधिकारी नरेंद्र कुमार ठक्कर को नियुक्त किया गया। साथ इस अवसर पर क्लब के निदेशक भी नियुक्त किए गए जिसमे क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुशील मूंधड़ा, सदस्यता महेश खत्री, सर्विस प्रोजेक्ट सुशील चोमाल, पब्लिक रिलेशन गुरमुख सिंह खोखर, रोटरी फाउंडेशन सुनीत खिरवाल, पर्यावरण मदन लाल गुप्ता, चाइल्ड वेलफेयर विकास दोदराजका को बनाया गया। आज के कार्यक्रम में क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मंच संचालन विक्रम खिरवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरमुख सिंह खोखर ने किया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post