गरीबों के घर व दुकान पर बुलडोजर चलाएंगे तो सबसे पहले हमारे सीने पर से गुजरना होगा : मधु कोड़ा


चाईबासा ( संतोष वर्मा ) : किरीबुरू-मेघाहातुबुरु के दुकानदारों व बस्ती के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मेघालया गेस्ट हाउस में दोनों खदानों के सीजीएम एवं पीएंडए विभाग के उच्च अधिकारियों से मिले।मधु कोड़ा ने प्रबंधन को साफ शब्दों में कहा कि सेल की टाउनशिप से कोई भी ग्रामीण व दुकानदार नहीं हटेंगे। आप उन्हें जबरन हटा नहीं सकते हैं।


अगर गरीबों के घर व दुकान पर बुलडोजर चलाएंगे तो सबसे पहले हमारे सीने पर से गुजरना होगा। 

चाईबासा सेल कंपनी के द्वारा सेल के लीज क्षेत्र में रह रहे मजदूरों और आम आदमी को 7 दिन के अंदर अपने मकान/दुकान को हटाने की कोशिश में आज पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ विरोध दर्ज करते हुए सेल प्रबंधन के साथ वार्ता किया, जिसमें ग्रामीणों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सेल प्रबंधन की ओर से आर. पी. सेलबम, सीजीएम मेघाहातूबुरु, के.राय, सीजीएम किरीबुरू, अमित कुमार विश्वास, पी एण्ड ए, किरीबुरू - मेघाहातूबुरु हेड, प्रवीण कुमार, एजीएम, किरीबुरू, अलोक वर्मा, पी एण्ड ए, मेघाहातूबुरु, रमेश कुमार सिंह, पी एण्ड ए किरीबुरू ने भाग लिया। 


पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा 70 साल से यहां रह रहे मजदूर एवं उनके परिजनों को नहीं हटाया जाए, प्रबंधन अगर जबरन यहां से मजदूर एवं उनके परिजनों को हटाने की कोशिश करती है तो जोरदार जन आंदोलन किया जाएगा।

कार्यक्रम में साथ में डेले मुंडा, सोमा नाग, राजेश मुंडा, सुभाष बिरुली, आफताब लाल, अजित कुमार, सोनाराम गोप, शांकर गिरी जावेद खान, गणेश गुप्ता, बीरबल गुड़िया, गोकुल पान, सुदीर, एवं काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण रहे उपस्थित।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post