सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त ने की आपदा प्रबंधन की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) :  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित।
 बैठक में उपायुक्त ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में किए जा रहें तैयारियां की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में उपायुक्त ने संभावित क्षेत्रों के सभी इंसीडेंट कमांडर (बीडीओ/सीओ)को एक्टिव मोड़ मे रहने का निर्देश दिया। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, बाढ़ संभावित क्षेत्र मे बनाए जाने वाले शेल्टर हाउस का स्थल निरिक्षण करने एवं सभी शेल्टर हाउस मे मजिस्ट्रेट की सूची तैयार करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए।

साथ ही विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के विभागीय पदाधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्र में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत प्रमंडल पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे निचे लटकते तार को ससमय सुदृढ़ करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए।


 बैठक में उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्र एवं 12 संभावित क्षेत्र के पदाधिकारियों को बाढ़ एवं अधिक बारिश की स्थिति में वज्रपात से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। वहीं रेड क्रॉस को आदित्यपुर एवं कपाली क्षेत्र में टीम तैयार करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार,सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार,चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी श्री रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post