चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नवम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
पिल्लई टाउन हाल मे माननीय मंत्री दीपक बिरुवा की उपस्तिथि मे कार्यसमिति ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
झारखंड सरकार सदा व्यवसाइयों के साथ है : मंत्री दीपक बिरुवा
प्रशासन व चेम्बर मिलकर करेंगे विकास : एस०डी०ओ
पुलिस से हमेशा मिलेगा व्यपारियों को सहयोग :एस०डी०पी०ओ
चाईबासा चेम्बर के कार्यसमिति सदस्यों को व्यपारी हित को देनी होगी प्राथमिकता : नितिन
santosh verma
Chaibasa ःचाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2025 - 27 की नवनिर्वाचित कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह 06 सितम्बर 2025 को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल मे आयोजित की गई , कार्यक्रम मे माननीय मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि , सम्मानित अतिथि के रूप में संदीप अनुराग टोपनो सदर अनुमंडल पदाधिकारी ,बाहमण टूटी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,उधोगपति सह समाजसेवी राजकुमार शाह हुए उपस्थित । इस नवम सपथ ग्रहण समारोह मे शहर के प्रबुद्ध नागरिक गण ,विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं पदाधिकारी गण ,विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी गण के साथ साथ सम्पूर्ण जिले से चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्य बंधू उपस्थित थे । पधारे आगंतुकों का पारंपरिक लोक बाध्य यंत्रों एवं नृत्य के साथ स्वागत किया गया , कार्यक्रम अपनी तय समय सारिणी से कुछ विलंब से 7 बजे राष्ट्रगान से शुभआंरभ हुआ , मंचासीन अतिथियों का चुनाव समिति द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों एवं चाईबासा चेंबर के जिले भर से पधारे सम्मानित सदस्यों का अभिनन्दन मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मुकेश मोदी अपने स्वागत उद्घोष से किया । कार्यक्रम की तय रूपरेखा अनुसार कार्यक्रम का आधार जिस निमित सभी एकत्रित हुए वह पड़ाव आ चुका था बारी थी शपथ लेने की , मंचासीन अतिथियों द्वारा क्रमानुसार नवनिर्वाचित कार्यसमिति को पद अनुसार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी जिसमे सर्वप्रथम अध्यक्ष पद हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे ने ली क्रम अनुसार राजीव खिरवाल एवं दुर्गेश खत्री ने उपाध्यक्ष पद हेतु नीरज संदवॉर ने सचिव पद हेतु गोविंद खैतान एवं विवेक कुमार सिन्हा ने सयुंक्त सचिव पद हेतु सी०ऐ मुकेश पोद्दार ने कोषाध्यक्ष पद हेतु तथा क्रमवार कार्यकारिणी पद पर निशान चौबे ,पीयूष गोयल,सौरभ गुप्ता,निशा केडिया ,विकास शर्मा,गोपाल दाहिमा,अभिषेक मिश्र,राकेश अग्रवाल,रोशन अग्रवाल इनमे अंचल पसारी व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित थे निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा तथा पहचान पत्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा प्रदान किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे के संबोधन से संबोधन का क्रम आरम्भ हुआ जिसमें पहले एफ०जे०सी०सी०आई के कोल्हान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने अपनी अभिव्यक्ति के दौरान व्यवसायी हित को प्राथमिकता देने की बात कही वहीं 1 सितमंबर को हुए लूट कांड का त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया ,सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंत मे माननीय परिवहन मंत्री झारखंड सरकार दीपक बिरुवा ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने व्यवसायी हित के प्रति ततपरता प्रकट करते हुए यह स्पष्ट किया कि वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार व्यवसाइयों की हर समस्या के प्रति सजग है तथा उनके निदान के लिए प्रतिबद्ध ,राज्य की सबसे ज्वलंत समस्या खासमहल भूमि लीज के संदर्भ में उन्होंने कहा की सम्पूर्ण राज्य में लीज की समस्या का जल्द निदान होगा प्रक्रिया सरल होगी सभी लाभान्वित होंगे.कार्यक्रम के अंतिम चरण में चुनाव समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों को यादगार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर आदर वर्धन किया गया जिसके उपरांत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति,मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा एवं मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री महोदय का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया.तदोपरांत चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया ने धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की जिसके उपरांत सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने रात्रि भोजन साथ मे ग्रहण किया ।