चांडिल ( राजकुमार सिन्हा ) : चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 बिरिगोडा हड्डी गोदाम के ऑपोजिट साइड अवैध रूप से विदेशी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा था। गुप्त सूचना प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा को मिली थी। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर उत्पाद विभाग के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रभारी निर्भय कुमार आदि की मौजूदगी में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विदेशी शराब फैक्ट्री से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई।
साथ ही पुलिस ने शराब फैक्टरी में कार्य कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि शराब फैक्ट्री के मालिक भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार बिरिगोड़ा हड्डी गोदाम के पास एक आलीशान मकान में अवैध रूप से विदेशी शराब की फैक्ट्री लगाकर विभिन्न जगह पर अवैध विदेशी शराब की बिक्री व सप्लाई की जा रही थी। इसकी सूचना को मिली थी। डीआईजी के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की गई है।
बताया जा रहा है कि शराब बनाने का कच्चा माल स्प्रिड, बोतल, मशीन, ठक्कन, मोनोग्राम भारी मात्रा में जप्त हुई है. मालूम हो कि बिरिगोड़ा क्षेत्र में ही बीते साल बिहार पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था और शराब माफिया को जेल भेजा।