उप मुखिया व वार्ड सदस्य समेत कई जदयू में हुए शामिल -बारी पंचायत में जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान


 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा के नेतृत्व में रविवार को सोनुवा प्रखंड के बारी पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान बारी पंचायत के उप मुखिया सिदियू डांगिल एवं वार्ड सदस्य आसाय संवैया के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों को जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने फूलों का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। जदयू में शामिल होने वालों में ज्यादातर झामुमो और भाजपा के समर्थक थे। 

सदस्यता अभियान के दौरान ग्रामीणों ने जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा को गांव की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बारी पंचायत में सिंचाई, सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। साथ ही बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ भी कई जरूरतमंदों को नहीं मिला है। समस्याओं की जानकारी लेने के बाद जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने कहा की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करेंगे और मिलकर जानकारी देंगे। वहीं उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वालों से कहा कि जदयू ही पूरे मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र विकल्प है। 

जदयू यहां के गरीब तबके के लोगों की आवाज बनकर हर दुख सुख में खड़ा रहेगा। सदस्यता लेने वालों में बारी पंचायत के वृंदावन, खाड़ीमाटी, झलियामारा, सातपुरी, कसरूवा, धुनामार, कासीबाड़ी, गजपुर गांव के लोग शामिल रहे। सदस्यता लेने वालों में सिदियू डांगिल, आसाय संवैया, शंकर सिंह मेलगांडी, चंद्रमोहन कांडेयांग, सुनीता जामुदा, मंगल सिंह संवैया, लखी दास, मुनेश्वर मोदी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में जदयू नेत्री रीता सुरीन, सुशील प्रधान, कार्तिक मोदी, राकेश डांगिल, लखन मोदी, आशा जामुदा, कस्तूरी दास, अमरजीत मोदी भी शामिल रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post