झामुमो का प्रखंड, पंचायत, बूथ स्तर में मजबूत समिति बने : निरल पूर्ति

 

 तांतनगर के चीटीमिटी पंचायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा पंचायत समिति का हुआ विस्तार

 चाईबासा ( संतोष वर्मा ) :  तांतनगर के चीटीमिटी पंचायत में झारखंड मुक्ति मोर्चा पंचायत समिति का विस्तार विधायक निरल पूर्ति की उपस्थिति में किया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास का कार्य कर रही है । झारखंड राज्य अलग बनाने का मकसद था कि हमें अपना हक और अधिकार मिले। हेमंत सोरेन ने उस सपना को पूरा कर रहें हैं। 


स्थानीय नीति , रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर, किसानों को सुविधा, पारा शिक्षक, सेविका सहायिका, सहिया, शिक्षक नियुक्ति, खेल पदाधिकारी, पुलिस में बहाली, प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता, पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा , सड़क, बिजली, पानी सभी जरूरतमंदों को पेंशन , बालिकाओं को शिक्षा, आवास से विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को पढ़ के साथ-साथ खेलकूद की सारी सुविधा, मानकी मुंडा को प्रोत्साहन राशि समेत दर्जनों विकास योजना धरातल पर चल रही है। 


यह सिर्फ झारखंड के माटी का पुत्र ही कर सकता था। हमारी सरकार राज्य में वर्तमान समय चल रही है। आने वाले समय लोकसभा और विधानसभा चुनाव है। इसलिए मजबूती के साथ प्रखंड, पंचायत , बूथ स्तर में समिति का विस्तार किया जा रहा है। हमें अपने हक और अधिकार के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपका अधिकार, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव गांव पहुंचकर लोगों को उसका हक और अधिकार देने का काम किया है । झामुमो के एक-एक कार्यकर्ता को दिन रात मेहनत करनी होगी । जिससे हमारा झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में वर्षों तक प्रगति के राह पर आगे बढ़ता रहे । जिस गुरु शिबू सोरेन ने जिस झारखंड की कल्पना की थी उसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। 

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिरका, तांतनगर प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर बोयपाई, प्रमुख चांदमनी सिरका, खाशपोखरिया उपमुखिया सुभाष चन्द्र आल्डा, देवकुमार बांदा, गुलशन सावैयां, सुकरा गोप, किरण गोप, जग्रन्नाथ सुन्डी उग्रसेन गोप, सिंगा पुरती,जिन्दर सावैया राजेश गोप, रेगो सावैया, श्रीहरि गोप उदय पुरती आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post