समर अभियान के सफल संचालन हेतु सरायकेला में हुई कार्यशाला, जिला को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने के लिए डीसी ने दिए दिशा निर्देश


सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : समर अभियान के सफल संचालन हेतु सरायकेला खरसावां समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई।
आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस 1000 दिवसीय अभियान अंतर्गत अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों,गंभीर एनीमिया से पीड़ित बच्चे, किशोरियों, युवतियां, धात्री माता, गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाएगी। इन चिन्हित लोगों को उनके निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच की जाएगी। और फिर अंततः उपचार कराया जाएगा।
स्क्रीनिंग की प्रक्रिया प्रत्येक तीन महीना पर दोहराई जाएगी।


 उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर टीम गठित करने, प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने तथा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स अजय कुमार (झारखंड राज्य पोषण मिशन) द्वारा उपस्थित एमओआईसी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं को समर अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई , सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित एमओआईसी, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं,संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post