मनोहरपुर में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत मामले में तीन महिला गिरफ्तार


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के तुरी टोला भट्टी मोहल्ला में एक महिला का प्रसव के दौरान हुई मौत व शिशु की खरीद-बिक्री के मामले में तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था. जिसमें जांच के बाद पाया गया कि महिला का प्रसव कराने वाली सहिया साधना साहु, सहिया चान्दु चांपिया तथा शिशु को खरीदने वाली चांडिल निवासी गुप्ता ने जानबूझकर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चांपिया के जान को खतरे में डालकर गैर संस्थागत प्रसव कराया. इससे युवती की मृत्यु हो गई.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दर्ज कराया था मामला

इस मामले में मनोहरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद जांचोपरांत मनोहरपुर थाना क्षेत्र की तुरी टोला निवासी सहिया साधना साहु, गुवा थाना क्षेत्र के घाटकुड़ी निवासी चांदु चांपिया व शिशु को खरीदने वाली मनोहरपुर थाना क्षेत्र के किशोरी लाल गुप्ता की पुत्री गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में मनोहरपुर के थाना प्रभारी, नोवामुंडी के थाना प्रभारी व मनोहरपुर थाना के अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post