चाईबासा। सारंडा जंगल से सटा ओडिशा के पुंडूल झरना में पश्चिम बंगाल के आशुतोष कॉलेज का छात्र तारा शंकर सरकार (23 वर्ष) गुरुवार को डूब गया. वह पश्चिम बंगाल के आरामबाग, हुगली का रहने वाला था. डूबे छात्र का अब तक पता नहीं चला है. घटना स्थल पर झारखण्ड व ओडिशा के विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. डूबे छात्र के साथी ने लगातार न्यूज को बताया कि 43 शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्रायें कॉलेज टूर पर निकले हैं. बड़बिल के एक होटल में ठहरने के बाद गुरुवार को वहां से सभी घने जंगलों में स्थित पुंडूल झरना घूमने आये थे.
इसी दौरान दो छात्र झरना के डेंजर जोन के पास चले गये. इसमें से एक छात्र का पैर फिसला, जिससे वह गहरे पानी में जा समाया. उसे बचाने के लिए दूसरा साथी गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. किसी तरह वह बच निकला. तारा शंकर सरकार गहरे पानी में समा गया. अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि डूबे छात्र के पिता पश्चिम बंगाल में उच्च पद पर हैं. उन्होंने दोनों राज्यों की पुलिस-प्रशासन से फोन कर मदद मांगी है. पुंडूल झरना में आये दिन ऐसी घटना घटती रहती है. अब तक दर्जनों पर्यटकों की यहां डूबने से मौत हो चुकी है.