चाईबासा। मंझारी प्रखंड के भागबीला पंचायत अंतर्गत बड़बिल स्तिथ पोस्ट ऑफिस से पोस्ट ऑफिस कर्मचारी मिस लाल मुर्मू के द्वारा ग्रामीण खाताधारकों का पासबुक जब्त कर पैसों का हेरफेर, गबन किए जाने के विरुद्ध लमझुरी और बड़बिल के ग्रामीण भागाबीला पंचायत में पदयात्रा कर ग्रामीणों को बड़बिल पोस्ट ऑफिस में हुए घोटाला के विरुद्ध गोलबंद होकर घोटाला का पर्दाफाश करने की अपील की।
माधव चंद्र कुंकल ने कहा की पोस्ट ऑफिस जैसे सरकारी संस्थान में आमजन का भरोसा रहता है की उनके द्वारा जमा किया गया पैसा पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित रहेगा लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के द्वारा गरीबों का पैसों को गबन कर लिया जाएगा तो लोग किसके ऊपर भरोसा करेंगे।
ग्रामीणों ने बहुत मुश्किल से पैसों को पोस्ट ऑफिस में जमा किया था ताकि जरूरत के समय पैसों का सदुपयोग किया जा सके।
पोस्ट ऑफिस से पैसों का गबन कर मिसलाल मुर्मू गायब चल रहा है।
माधव चंद्र कुंकल ने कहा की आगामी दिनांक 28/11/23 को चाईबासा स्तिथि मुख्य डाकघर का घेराव कर न्याय की मांग रखी जाएगी।बड़बिल स्तिथ पोस्ट में ओवर सियर अमित गोप के द्वारा आहिल्या कुमारी, लकिन कुम्हार, बन लक्ष्मी कुमारी, पाटो देवी, सरिता कुमारी, प्रियंका देवी, स्वाति कुमारी, पार्वती देवी, सुजाता देवी, सुनीता बिरुवा, बिरंग कुई, मांगड़ी देवी, रीना कुमारी प्रधान का पासबुक वितरण किया गया।
मौके पर राहुल बिरुवा, शत्रुघ्न कुंकल, जगदीश बिरुवा, शंकर बिरुवा, शेखर बिरुवा, रंजित बिरुवा आदि महिला पुरुष उपस्थित थे।