सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के हेंसल स्थित मंदिर में जगधात्री पूजा उत्सव के आखिरी दिन (शनिवार) भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
विभिन्न क्षेत्र से लोग माता जगधात्री मंदिर में पहुंचे थे। लोगों ने पूजा अर्चना की एवं माता के प्रति आस्था जताया। मंगलवार को जगधात्री पूजा उत्सव शुरू हुई थी।
श्री श्री सार्वजनिक मां जगधात्री पूजा कमिटी के अलावे पुलिस प्रशासन सुरक्षा के मद्दे नजर सक्रिय रही।
मंदिर परिसर के निकट लगी पूजा उत्सव मेला का भी लोगों ने आनंद उठाया। भक्ति उल्लास का माहौल रहा।