आसनवनी पंचायत के वीर ग्राम राधा रानी मंदिर में ढाई लाख की लागत से बिछेगा फेबर्स ब्लॉक, ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास ने नारियल फोड़कर किया उद्घाटन


जादूगोड़ा : जादूगोड़ा  थाना क्षेत्र के आसनवनी  पंचायत के वीर ग्राम  राधा रानी मंदिर  में ढाई लाख की लागत से   फेबर्स ब्लॉक बिछेगा।जिसका उद्घाटन  क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास  व पंचायत  समिति सदस्य  सरिता मंडल , कृष्णा महाकुड़ ,अजीत महाकुड़, चेतन दास उदय मंडल, गणेश मंडल मंसाराम मंडल गोविंद दास प्रशांत दास ने नारियल फोड़कर किया। 
इस बाबत क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास ने कहा कि मंदिर के सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए  पंचायत समिति  फंड से 2000 स्क्वायर फीट में फेबर्स ब्लॉक बिछेगा। जिसकी लागत  ढाई लाख आएगी। जिसको लेकर ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास ने पंचायत समिति सदस्य सरिता मंडल को बधाई दी तथा कहा कि जनता की भावना को समझते हुई अपने फंड से मंदिर प्रांगण में फेबर्स ब्लॉक बिछाने का फैसला लिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post