सरायकेला ( दीपक कुमार दारोघा ) : जिला मुख्यालय सरायकेला हेंसाहुडी स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित विज्ञान मेला में बच्चों ने दिखाई अपनी रचनात्मक हुनर।
विज्ञान मेला में 16 टीमों ने अपनी-अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इनमें से एक टीम ने रोबोटिक आर्म बनाए थे। जो क्रेन की तरह किसी सामान को उठाने का काम करती थी। फ्यूल की जगह पानी से चलने वाली यह रोबोटिक आर्म मोडेल इनके द्वारा प्रस्तुत की गई। एक अन्य टीम ने अपने प्रयोग के जरिए यह भी बताने की कोशिश कि की कोई भी रद्दी अनुपयोगी नहीं होती।
स्मार्ट विलेज, जल शोधन सहित विभिन्न विज्ञान परियोजना का बाल वैज्ञानिकों ने मेला में प्रदर्शन किया।
उक्त स्कूल द्वारा गठित निर्णायक मंडली ने प्रदर्शनी का अवलोकन, निरीक्षण किया। निर्णायक टीम में शिक्षक जगदीश महापात्र, देवाशीष पति, भवानी शंकर ज्योतिषी शामिल थे।
इससे पहले स्कूल में अतिथि, गणमान्य ने सरस्वती माता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। अतिथि जलेश कवि, स्कूल प्राचार्य आर.सेन गुप्ता, स्कूल संस्थापक सदस्य मुन्ना दुबे, विद्याधर दास सहित गणमान्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बच्चों का क्विज प्रतियोगिता भी हुई। चयनित पांच टीमों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। शिक्षक शंभू सामड अपने बेहतरीन एंकरिंग के जरिए बच्चों का हौसला बढ़ाते सक्रिय दिखे।
कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों बाल दिवस में हुई चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को स्कूल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
बताते चलें कि विज्ञान मेला एवं क्विज प्रतियोगिता के जरिए बच्चों की आई क्यू एवं विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के लिए खुशनुमा पल रहा। स्कूल के संचालक विद्याधर दास ने बताया कि विज्ञान मेला एवं क्विज प्रतियोगिता में शामिल उत्कृष्ट टीम प्रतिभागियों को 17 दिसंबर को स्कूल के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। विज्ञान मेला एवं क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अतिथि,निर्णायक मंडली, गणमान्य के समक्ष अपनी बेहतरीन हुनर दिखाया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी सक्रिय रहे।