चाईबासा : मधु बाजार स्थित संध्या गुदड़ी बाज़ार मार्ग में गड्ढों के कारण आम जनमानस को हो रही परेशानी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने उपायुक्त प. सिंहभूम को पत्र लिखकर उक्त मार्ग में पीसीसी सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है। पत्र में राजा राम गुप्ता ने उल्लेख किया कि शहर के बीचो-बीच स्थित मधु बाजार स्थित संध्या गुदड़ी बाजार के प्रवेश द्वार से बाजार मार्ग के भीतर तक व्याप्त गड्ढों के कारण गुदड़ी बाजार में संध्या के समय खरीदारी करने आने वाले आम जनमानस को काफी परेशानी होती है। गड्ढों के कारण बुजुर्ग लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं।वहीं काफी व्यस्त मार्ग होने के कारण आवागमन से धूलकण भी उड़ाते हैं। जनहित में उक्त मार्ग में पीसीसी सड़क बनाए जाने की नितांत आवश्यकता है।
संध्या गुदड़ी मार्ग के भीतर पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर राजाराम गुप्ता ने उपायुक्त को लिखा पत्र
byAdmin
-
0