हो हयम बिड़उ बदाबदी (हो भाषा परीक्षा प्रतियोगिता) 2023 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ


चाईबासा : हो हयम बिड़उ बदाबदी (हो भाषा परीक्षा प्रतियोगिता) 2023 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।परीक्षा का केंद्र डीपीएस इंटर कॉलेज चाईबासा,टाटा कॉलेज चाईबासा, मधु सुदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सोनुवा, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मंझारी, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, खरसवाँ, काशी साहू कॉलेज सरायकेला, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर,राजकीयकृत मध्य विद्यालय अंधारी (कुमारडुंगी), गर्ववर्मेंट प्लस टू रस्सैल उच्च विद्यालय, जगनाथपुर,उच्च विद्यालय कोटगढ़, नोवामुंडी में बनाया गया था।


चाईबासा के केंद्रों में वीक्षक के रुप में सबिना बारी पुरती, सविता गागराई, तुलसी रानी कालुन्डिया, पानी पुरती, नागेश्री कारोवा, गलाय पुरती आदि, मजिस्ट्रेट के रुप में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची के सहायक प्रोफेसर श्री दिलदार पुरती, पीएचडी स्कोलर श्री पान्डुराम हाईबुरु (सिरजोन), शिक्षक श्री कमलेश जोंको, परीक्षा नियंत्रक के रूप में श्री दांसर बोदरा, अनंत कुमार हेम्ब्रोम थे।
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना है। साथ ही इस परीक्षा के माध्यम से नई पीढ़ी को परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

इस परीक्षा में विभिन्न आयु वर्ग के लोग सम्मिलित हुए 8 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग उक्त परीक्षा में भाग लिए

परीक्षा आयोजन करने में समिति में अध्यक्ष  प्रताप सिंह बानरा, उपाध्यक्ष रामधन चाकी, श्रीराम सामड, जीवन बांकिरा, सचिव अनंत कुमार हेम्ब्रोम, कोषाध्यक्ष टाटाराम सामड, सलाहकार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची के सहायक प्रोफेसर श्री दिलदार पुरती,  दामोदर हांसदा, सिरजोन हाईबुरु, पातोर जोंको,  दोराई हांसदा महती भूमिका रहा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post