आदिवासी हो समाज युवा महासभा, नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसायटी की टीम ने नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक जागरूकता को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ सभा किया


 चाईबासा :  लगातार एक सफ्ताह से आदिवासी हो समाज युवा महासभा,नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसायटी की टीम ने नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक जागरूकता को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा में आदिवासी "हो" समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने लोगों से अपील किया है कि होने वाले पारंपरिक मगे पर्व में मोडिफाई करके अश्लील शब्दों का प्रयोग न करें। पूरे परिवार और सगे-संबिंधियों का मान-सम्मान रखें तथा समाजहित में सम्मानजनक शब्दों में मगे करके परंपरा का अनुपालन करें।


इस दौरान सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हैंडविल बाँटा गया। नोवामुंडी प्रखंड के दूधविला, जेटेया, कोटगढ़, बड़ापासेया, पोखरपी, पेटेता, दिरीबुरू, कादाजामदा, मुहदी, बलीजरण एवं नोवामुंडी बस्ती पंचायत के विभिन्न गाँव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामसभा, पंचायत कार्यकारिणी, प्रखंड एवं जिला स्तर की सरकारी योजनाओं तथा उनकी कार्यवाहियों के प्रति ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।


ग्रामीणों ने अभियान टीम के सामने शिकायत किया कि पंचायत की ओर से सोलर जनमीनार तथा चबूतरा निर्माण के अलावे दूसरा कोई योजनाएँ नही आता है। मनरेगा जैसे काम पर समय पर मजदूरी नहीं मिलता और रेगुलर रोजगार नहीं मिलता है। जिससे मजबूर होकर गुजरात-चेन्नई चले जाते हैं। अभियान टीम की ओर से संविधानिक अधिकार के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया। धीरे-धीरे लोकतंत्र की गरिमा तथा योजनाओं पर संयमता के साथ विकास संभव होने की सकारात्मक विचारों से ग्रामीणों को अभियान टीम की ओर से आश्वस्त किया गया।


इस अभियान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा, जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी, उपाध्यक्ष सह मुखिया बामिया लागुरी, दियुरी सदस्य, नोवामुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिरिया, कोषाध्यक्ष भीमसिंह चातोम्बा, सुनील चांपिया, अर्जुन हेम्ब्रम, टीपु लागुरी, रमेश मरली, अरूण बोबोंगा, संदीप बारजो, संतोष बोंगोंगा, नमिता बारजो, महती बलमुचू, सुकरा तिराया, मिलू तिरिया, जोगो चातोम्बा सहित विभिन्न गाँव के मुण्डा एवं दियुरी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post