ईवीएम वेयरहाउस में संचालित वोटिंग मशीन फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का किया गया निरीक्षण


 चाईबासा :  प० सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सदर चाईबासा अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में संचालित वोटिंग मशीन फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण बुधवार को किया गया। निरीक्षण उपरांत बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला वेयरहाउस को प्राप्त अतिरिक्त 187 बैलट यूनिट तथा 8 कंट्रोल यूनिट का एफएलसी अभी किया जा रहा है। 

इसके पूर्व किए गए एफएलसी के दौरान 1418 बैलट यूनिट, 1471 कंट्रोल यूनिट एवं 1667 वीवीपैट का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा चुका है। फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य के दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल भी किया गया। 

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, स्थापना उपसमाहर्ता-सह-एफएलसी सुपरवाईजर कुमार हर्ष, कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी तरुण सावैयां, बीएसपी जिलाध्यक्ष जेम्स हेम्ब्रम, आप जिलाध्यक्ष कर्म सिंह मुंडा व पिंटू प्रधान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post