झारखंड के जनादेश का किया अपमान : मुख्यमंत्री
चाईबासा : चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के जेष्ठ पुत्र सन्नी उरांव व पुत्रवधू को आशीर्वाद देने के लिए मंगलवार को चक्रधरपुर स्थित उनके आवास में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के कई पूर्व मंत्री, विधायक समेत विभिन्न समाज के लोग भी इस समारोह में पहुंचे जहां सभी ने नव विवाहित दंपति को आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के बरमालीपुर आवास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन विवाह समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने नव दंपति को आशीर्वाद दिया इस मौके पर चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सन्नी उरांव व पुत्रवधू उषा उरांव को मुख्यमंत्री ने फूलों का गुलदस्ता देखकर आशीर्वाद दिया .
इसके बाद सन्नी उरांव व पुत्रवधू उषा उरांव ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. बता दे की चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के जेष्ठ पुत्र सन्नी उरांव का विवाह 4 फरवरी को संपन्न हुआ था. मंगलवार को रिसेप्शन रखा गया था. इसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चक्रधरपुर पहुंचे थे.
झारखंड के जनादेश का किया अपमान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड में जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर जनादेश का अपमान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता के आकांक्षाओं को पूरा करने का हमेशा से प्रयास किया कोरोना महामारी जैसे विकट परिस्थितियों में उन्होंने कई कार्य किया जिसमें प्रवासी मजदूरों को घर वापस लाना.
कई मजदूरों को एयरलिफ्ट करके भी लाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा आदिवासियों की मूलभूत समस्याओं का राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं को जन एवं उनके समाधान के लिए आवेदन भी लिए इसके साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लिए भी आवेदन लिए गए. जिन्होंने राज्य की जनता के हित में सोचकर इतने कम किया उसे मुख्यमंत्री को झूठे आरोप मैं फंसा दिया गया.