समाज सेवी जवाहरलाल महाली ने स्वैच्छिक शुल्क वाले विद्यालयों पर अपनी असहमति व्यक्त की


 गम्हरिया : 
 
सोमवार को भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाज सेवा संगठन इप्टा की ओर से केंद्रीय कार्यालय स्टेशन रोड गम्हरिया में माननीय पूर्व मुखिया एवं कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल महाली जी ने स्वैच्छिक शुल्क वाले विद्यालयों पर अपनी असहमति व्यक्त की। 

उन्होंने संगठन की विचारधाराओं को अच्छी तरह से समझा और जिले के हर ब्लॉक में स्वैच्छिक शुल्क वाले स्कूल खोलने का अभियान शुरू किया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि आदिवासी बहुल समाज में उत्पीड़ित और पिछड़े बच्चों को प्रतिस्पर्धा और रोजगार के अवसर मिल सकें। 


केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी जी से सहमति प्राप्त की और मोदी जी की ओर से इस अभियान को ईमानदारी से चलाने के लिए जवाहरलाल महली जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post