हो भाषा की समस्या को सरकार तक पहूंचाने के लिए सोनाराम सिंकु को मंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी


 चाईबासा :  झारखंड के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने शपथ ली है ।उधर चौपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर कोल्हान में नए मंत्री बनाए जाने की मांग उठने लगी है। और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के काफी नजदीकी कांग्रेस के विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री बनाए जाने की मांग जगन्नाथपुर की जनता ने की हैं। 

साथ ही एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की नई सरकार की गठन में कांग्रेस के सोनाराम सिंकू को मंत्री बनाई जाए। वैसे कोल्हान से एक मुख्यमंत्री और दो मंत्री पहले से ही है ऐसे में चौथे मंत्री बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी।

बाईट : जगन्नाथपुर की जनता

इधर जितूगढ़ा मानकी मुण्डा संघ के महासचिव सोमनाथ सिंकु नें नये मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आग्रह किया है कि कोलहान हो बहुल क्षेत्र है और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े सात लाख अबादी हो समुदाय की है इसलिए हो भाषा बहुलक्षेत्र होने के कारण हो भाषा के विधायक सोनाराम सिंकु को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाय ताकी हो बहुल क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान हो सके और क्षेत्र का विकास भी हो सके।

बाईट : जगन्नाथपुर की जनता

वहीं कांग्रेस पार्टी के जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित दोराई बुरू नें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मांग किया है कि विधायक सोनाराम सिंकु को कांग्रेस कोटे से मंत्री मंडल में शामिल कर मंत्री बनाया जाय ताकी हो बहुल क्षेत्र का विकास के साथ साथ समाज का भी विकास हो सके।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post