गम्हारिया : आज दिनांक 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को बहुत हर्ष के साथ आप सभी झारखंडवासी एवं राष्ट्र के सभी निजी शिक्षकों की ओर से जवाहरलाल महाली जी को झारखंड प्रदेश का प्रदेश कोऑर्डिनेटर बनाने हेतु,
आप सभी की सहभागिता से जवाहरलाल महाली जी अति शीघ्र झारखंड प्रदेश के 24 जिला में जिला कोऑर्डिनेटर बनाकर झारखंड के पूरे जिले के प्रखंड वार स्वेच्छा शुल्क विद्यालय खोलकर गरीब बहुल समाज के आदिवासी एवं आर्थिक कमजोर बच्चे को इच्छा अनुसार शुल्क देकर बड़े से बड़े कंपटीशन की तैयारी हेतु, अपने प्रखंड से बाहर न जाए और कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवक या युवतियां रोजगार से वंचित न रहे।
इस तरह का ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निभाने का कार्य हमारे प्रदेश कोऑर्डिनेटर जवाहरलाल महाली जी आप सबों की सेवा में तत्पर रहेंगे आज इन्हें नियुक्ति पत्र सोपते हुए हमारे राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नथुनी सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ परमानंद मोदी जी के नेतृत्व में इन्हें केंद्रीय कार्यालय, स्टेशन रोड, गम्हरिया, सरायकेला खरसावां, झारखंड में इसे पद सोपा गया जिसमें संगठन के IT CELL प्रभारी T.S.Tiwary जी ने इन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देकर झारखंड प्रदेश के 24 जिला में कार्य करने के लिए बधाई दिए !