पी.सी.सी सड़क का हुआ शिलान्यास, स्थानीय लोगों में हर्ष


चाईबासा : सदर प्रखंड के सिम्बिया पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़दोर मुंडासाई सुसुन अखाड़ा चौक से देवगम बड़दोर तक जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से डेढ़ करोड़ रुपए की लागत निर्मित डेढ़ किलोमीटर पी.सी.सी सड़क का शिलान्यास मंगलवार को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा , सांसद गीता कोड़ा की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय तथा प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां के करकमलों से किया गया । मंगलवार का दिन स्थानीय लोगों के खुशियों से भरा रहा शिलान्यास करने पहुँचे विधायक तथा सांसद प्रतिनिधि का स्थानीय लोगों ने हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से दामा-दुमंग की थाप पर स्वागत किया , सड़क शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर देखी गई।

कच्ची सड़क होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को आवगमन करने में काफी परेशानी होती थी विशेषकर बारिश के दिनों में विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में काफी असुविधा होती थी , यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है जो बड़दोर को सीधे प०सिंहभूम जिला मुख्यालय , चाईबासा से जोड़ती है । कच्ची सड़क की समस्या से स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा तथा विधायक दीपक बिरुवा को अवगत कराते हुए यथोचित पहल करने का अनुरोध किया था । अनुरोध पर सकारात्मक पहल किए जाने के बाद मंगलवार को शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा तथा विधायक दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

शिलान्यास पुजारी सादो सुंडी द्वारा सुसम्पन्न कराया गया। 
मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिनेश मुंडा, सोमाय सुंडी, अशोक सुंडी नेहरू लाल सामड, दोरसोना नाग, मधु लाल सामड, सतीश सामड, शिवांगी सामड, रामाय देवगम, प्रकाश देवगम, राज सामड, समराय सामड, ऋतिक नाग, तुराम सामड, माधव लाल सुंडी, मसीह देवगम, कैलाश देवगम, सुरज बोयपाई, प्रकाश सुंडी, सुरा सुंडी, बुध लाल देवगम, विनोद सुंडी, दुम्बी बोयपाई, संवेदक मुकेश सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post