हैदराबाद से रांची आने के लिए सभी बिधायक बस पर हुए सवार, पहूंचेगें एयरपोर्ट फिर भरेगें रांची के लिए उड़ान

हैदराबाद के रिसोर्ट से निकले सभी गठबंधन के विधायक। हैदराबाद से चार्टर प्लेन से आज संध्या रांची पहुंचेंगे विधायकगण।


 चाईबासा :  हैदराबाद से रांची आने के लिए झारखण्ड के महागठबंधन दल के सभी विधायक बस पर सवार होकर हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए निकल चुके है। 

हैदराबाद एयरपोर्ट पहूंचने के बाद सभी विधायक ऐरोलेन से सिधा रांची पहूंचेगे। आसके बाद 5 फरवरी को राजभवन में महामहिम राज्यपाल के समक्ष फ्लोर टेस्ट के लिए आएगें और झारखण्ड के नये मुख्ययमंत्री हेमंत सोरेन सरकार का बहुमत साबित करेगें।

ज्ञात हो कि चंपई सोरेन की सरकार पांच व छह फरवरी को विश्वास मत हासिल करने के बाद 7 फरवरी को कर सकती है मंत्रिमंडल का विस्तार।इसके लिए किया जा रहा है खाखा तैयार।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post