चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा की अध्यक्षता में दिनांक 04/02/024 को कला एवं सांस्कृतिक भवन, हरिगुटू में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिसमें संगठन विस्तार करने हेतु वार्षिक अधिवेशन 2023 हाट गमरिया में लिए गए निर्णय के आलोक में आज नव चयनित वैसे सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ जो किसी कारण विशेष से अधिवेशन में शामिल नहीं हो पाए थे।
आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महिला महासभा के उपाध्यक्ष नागेश्वरी जारिका, सचिव विमला हेम्ब्रोम, केन्द्रीय समिति के लिए कृष्ण चंद्र बिरूली मानसिंह समद, मैथ्यू देवगम ने शपथ ग्रहण किया । बैठक में निर्णय लिया कि 10 मार्च 2024 को महिला महासभा की टीम द्वारा मांगे मिलन समारोह कला एवं संस्कृति भवन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। साथ ही आदिवासी हो समाज महासभा के पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति द्वारा 'बा' जुम्बलय का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष बामिया बारी, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, संयुक्त सचिव हरीश चन्द्र सामड, सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष सोनाराम पूर्ति, महिला महासभा अध्यक्ष मंजू सामड, इन्दू हेम्ब्रोम, नन्दी बारी,जया सामड, हेमलता पूर्ति,हीरामता पाड़ेया, मारकन्डे देवगम, रेन्सों रूमूल हेम्ब्रोम, मानसिंह सामड आदि शामिल रहे।