मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विषयक टीएलएम उन्मुखीकरण कार्यशाला सरायकेला में आयोजित, शिक्षकों ने जाना बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर के लिए टीएलएम का हुनर


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ जिसमें सीनी टाटा ट्रस्ट की टीम ने शिक्षक, संकुल साधन  सेवियों को बताया शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) के हुनर।


बताया गया कि (एफएलएन) का उद्देश्य यह है कि बच्चे खेल, कहानियां, तुकबंदी गतिविधियां, स्थानीय कला शिल्प और संगीत के माध्यम से आनंदपूर्ण तरीके से सीखें। एफएलएन से संबंधित भाषा गणित एवं मौसम चार्ट की प्रशिक्षण  सामग्री का उन्मुखीकरण को लेकर हुई इस कार्यक्रम  में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत भी मौजूद थे। कार्यक्रम में शिक्षण अधिगम सामग्री को विद्यालय स्तर पर निरंतर उपयोग कर बच्चों के अधिगम स्तर को बेहतर करने के लिए कार्य योजना भी उजागर हुई। 


मौके में शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री को बेहतर तरीके से उपयोग करने को लेकर चर्चा की। पुस्तकालय का उपयोग को लेकर भी बातें हुई। विद्यालय में प्रशिक्षु एवं स्वेच्छा सेवी को कैसे जोडें इस बिंदु पर भी शिक्षकों ने चर्चा की।


कार्यक्रम में सीनी टाटा ट्रस्ट के कलस्टर कोऑर्डिनेटर सलीम आसियान बोदरा, फील्ड कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार मांझी,   बहालेन बरला, पुष्पा हेरेंज, सरिता कुमारी सहित शिक्षक संकुल साधन सेवी उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post