चंद्रयान-3 की सफलता पर हर भारतीय को गर्व: जोबा माझी

 चंद्रयान-3 की सफलता पर हर भारतीय को गर्व: जोबा माझी

पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय झींकपानी में द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन, सांसद जोबा माझी ने की शिरकत

santosh verma

Chaibasa ः पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय झींकपानी में शनिवार को द्वितीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा चंद्रयान-3 की सफलता पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाता है। कहा इसरो दिवस विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुचि के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष शुभांशु शुक्ला का उल्लेख करते हुए कहा नवोदय विद्यालय एक विशिष्ट पहचान है, आशा करती हूं कि यहां के विद्यार्थी शुभांशु शुक्ला की तरह देश का नाम उज्ज्वल करें। सांसद ने नवोदय विद्यालय झींकपानी के शैक्षणिक स्तर की प्रशंसा करते हुए कहा यहां जो भी संसाधन की आवश्यकता पड़ेगी उसे वह पूरा करेगी। 

कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और स्वास्थ्य है। उन्होंने छात्रों को बड़ा लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने को कहा। इस मौके पर सांसद ने छात्रा जयश्री टुडू को सम्मानित किया। जयश्री ने आर्चरी में पटना रीजन के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई मेडल हासिल किए हैं। कार्यक्रम के दौरान सांसद जोबा माझी ने मैथ्स एजुकेशनल पार्क और ऑटोमोटिव स्किल लैब का अवलोकन किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। स्वागत भाषण प्राचार्य पंकज कुमार गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन भरत शर्मा ने दिया। 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और चंद्रयान-3 के प्रारूप की प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों की प्रशंसा बटोरी। मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो देकर सांसद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक सुशांत दास, गौरीमनी हेम्ब्रम, गौतम रस्तोगी, मानस अचल, विवेकानंद ओझा, आभा चौधरी, पूजा मिश्रा, चंदन कुमार, दिलीप आचार्य, रॉबिन टोप्पो समेत शिक्षक-शिक्षिका और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post