जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित दिनेश कुमार राय बने सब इंस्पेक्टर, देवघर में किया योगदान



जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित दिनेश कुमार राय   सब इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी गई है।।इधर इस विभागीय प्रमोशन के बाद उन्होंने मंगलवार देवघर जिला मे योगदान दे दिया। जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित दिनेश कुमार राय 2020 नंबर में जादूगोड़ा में योगदान दिया था।

अपने साढ़े तीन साल के छोटे से कार्यकाल में जनता के साथ उनके कुशल व्यवहार को लेकर क्षेत्र की जनता  उनकी कायल हो गई थी। उनके इस तबादले की खबर के बाद जहा उनके चाहने वालो में मायूसी है वही उन्हें  बधाई देने वालो का ताता लग गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post