कल्याण मंत्री से संवेदक संघ मिल कर राशि विमुक्ति को सरल और कम समय पर करने की मांग रखेंगे
चाईबासा/संतोष वर्मा : समाहरणालय में ही डीसी और डीडीसी के अधीन डीएमएफटी शाखा में डीएमएफटी की योजनाओं में समय पर राशि की विमुक्ति नहीं होने का मामला गरमाने लगा है। जिला के सभी एजेंसी योजना कार्य पूर्ण होने के बाद अन्तिम राशि की अधियाचना जिला से करतें हैं, लेकिन महिनों तक सहायक के बीच राशि विमुक्ति की संचिका समाहरणालय के चक्कर लगाते रहती है, वहीं संवेदक अपने भुगता को लेकर समाहरणालय के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं।
जिला प्रशासन तय समय सीमा पर राशि विमुक्ति करने की कोशिश करने से संवेदकों को बड़ा राहत पहुंचाया जा सकता है। जिला प्रशासन को संवेदकों के दिक्कत को भी समझने की जरूरत है, क्योंकी संवेदक जिला प्रशासन का विकास का सारथी है। जिला प्रशासन को योजनाओं के कार्यान्वयन और भुगतान से सम्बन्धित सभी स्तर पर सरल प्रक्रिया अपनाने की आवश्यकता है।
पर्यटन और खेल शाखा में भी योजना की राशि विमुक्ति की करवाई लम्बित रखने की सूचना प्राप्त हो रही है, डीसी साहेब को इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए।ग्रामीण कार्य प्रमंडल और विशेष प्रमंडल से राशि विमुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है।
जिला प्रशासन के लेट लतीफी के कारण समय पर राशि विमुक्ति नहीं हो रही है।डीएमएफटी शाखा और खेल शाखा में संवेदकों से जिला प्रशासन के नाम पर कमिशन की मांग किए जाने का मामला गरमाया।कल्याण मंत्री से संवेदक संघ मिल कर राशि विमुक्ति को सरल और कम समय पर करने की मांग रखेंगे। जिला प्रशासन को संवेदकों के दिक्कतों को समझने और दूर करने की सोच रखनी चाहिए।संवेदक भुगता के लिए समाहरणालय का चक्कर लगाते लगाते थक जा रहें हैं।राशि विमुक्ति समय पर नहीं होने से संवेदकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।